Skip to main content

Embrace Spiritual Growth this Guru Purnima

You are cordially invited to Guru Purnima Sadhna Shivir 2025, to be held in the divine and serene presence of Sushri Braj Parikari Devi Ji.

This special gathering offers a precious opportunity for spiritual growth and reflection.

🗓 Schedule: Beginning in the early morning of Wednesday, 09th July, and concluding on the afternoon of Sunday, 13th July, 2025.

📍 Our Gathering Place: Hotel Pride, Kolar Road, Opposite D Mart, Bhopal

📞 Should you wish to know more, please connect with us at: 93430 37867

Important Considerations for Your Journey:

  1. Registration: Please register as soon as possible because registration will close once capacity is reached. Click here to register.
  2. Arrival Details: If you plan to arrive earlier, please indicate these details accurately in your registration form. Modest additional charges will apply to cover accommodation and meals for extra days.
  3. Essentials to Bring: Below are some initial suggestions for items to bring that can enhance your comfort and support your practice:
    1. Radhe Shyaami
    2. Kirtan Books
      1. Prem Ras Madira
      2. Braj Ras Madhuri (3 books set)
      3. Yugal Ras
      4. Yugal Shatak
      5. Yugal Madhuri
    3. Utensils for meals (Plate, glass, spoon, etc.)
    4. Face masks. Ideally fresh mask for each session is advisable.

Kindly check this page periodically for forthcoming details.

गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर, 9 से 13 जुलाई 2025 तक भोपाल (मध्य प्रदेश) में, सुश्री ब्रज परिकरी दीदी जी के पावन सान्निध्य में साधना शिविर का आयोजन होने जा रहा है। आपसे विनम्र अनुरोध है कि इस दुर्लभ अवसर से आप अवश्य लाभ उठायें।

🗓 कार्यक्रम: बुधवार, 09 जुलाई, 2025 की सुबह से शुरू होकर, रविवार, 13 जुलाई, 2025 की दोपहर को समाप्त होगा।

📍 स्थान: होटल प्राइड, कोलार रोड, d mart के सामने, भोपाल

📞 अधिक जानकारी हेतु कृपया इस नंबर पर संपर्क करें: 93430 37867

महत्वपूर्ण सूचनाएँ:

  1. रेजिस्ट्रैशन : कृपया यथासंभव शीघ्र रजिस्ट्रेशन पूर्ण करें, क्योंकि स्थान सीमित हैं। निर्धारित संख्या पूर्ण होते ही रजिस्ट्रेशन बंद कर दिया जाएगा।
    [रजिस्ट्रेशन हेतु कृपया यहाँ क्लिक करें।]
  2. आगमन विवरण : यदि आप शिविर की निर्धारित दिनांक – 9 जुलाई से पूर्व आगमन की योजना बना रहे हों, तो कृपया रेजिस्ट्रैशन फ़ॉर्म में यह जानकारी यथासंभव स्पष्ट रूप से अंकित करें। अतिरिक्त दिनों के निवास एवं भोजन हेतु सामान्य शुल्क लिया जाएगा।
  3. अपने साथ लाने योग्य आवश्यक सामग्री:
    आपकी साधना को सहज और सुखद बनाने हेतु कुछ सुझाव –

    1. राधे श्यामी

    2. कीर्तन पुस्तिकाएँ

      1. प्रेम रस मदिरा
      2. ब्रज रस माधुरी (3 पुस्तकों का सेट)
      3. युगल रस
      4. युगल शतक
      5. युगल माधुरी
    3. भोजन प्रसाद पाने के लिए थाली, कटोरी, गिलास, चम्मच इत्यादि आवश्यक बर्तन
    4. फेस मास्क पर्याप्त मात्रा मे ले कर आयें ताकि प्रत्येक सत्र में नया मास्क पहना जा सके।

नई जानकारी के लिए समय-समय पर इस पेज को जरूर देखें।

New Advisory (Dated: 15th June, 2025)

राधे राधे ।

आपके एवं अन्य साधकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आगामी ‘गुरुपूर्णिमा-शिविर’ के लिए कुछ महत्वपूर्ण निर्देश प्रस्तुत किए जा रहे हैं।
कृपया इन निर्देशों का सावधानी-पूर्वक पालन करते हुए शिविर की सफलता में अपना पूर्ण-सहयोग दें।

  1. भोजन प्रसाद पाने के लिए थाली, कटोरी, गिलास, चम्मच इत्यादि आवश्यक बर्तन अपने साथ ले कर आयें।
  2. फेस मास्क पर्याप्त मात्रा मे ले कर आयें ताकि प्रत्येक सत्र में नया मास्क पहना जा सके।

शिविर को हर प्रकार से सार्थक बनाने के लिए आप सभी साधकों का सहयोग अपेक्षित है।

धन्यवाद

Dear Sādhaks,

For the health, safety, and well-being of all participants, we kindly request you to please note the following advisories for the upcoming Guru Purnima Sādhanā Shivir:

  1. Personal Utensils: Please bring your own utensils (plate, bowl, glass, and spoon) for meals.
  2. Face Masks: We encourage you to carry a sufficient supply of fresh face masks. For everyone’s safety. It is advisable to use a new mask for each session.

We appreciate your co-operation in helping maintain a safe and serene environment for all sādhaks.